उत्तर प्रदेशलखनऊ
वसूली नोटिस करे स्थगित, आर्थिक सहायता दे सरकार
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से बुधवार को वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया। इस वर्चुअल सभा में कई मंडलों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री जीतू सोनी ने किया। प्रांतीय युवा चेयरमैन राजीव आनन्द ने जिला पदाधिकारियों से बात करते हुए व्यापार मंडल की इकाई को गांव और कस्बों तक गठन करने पर जोर दिया। प्रांतीय युवा महामंत्री मुकेश मोदी ने कहा की कारोना महामारी में व्यापारी की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग कि किसानों की तरह व्यापारियों को भी आर्थिक सहायता दी जाए। इसके साथ ही वसूली नोटिस स्थगित रखी जाए। वर्चुअल सभा में प्रांतीय युवा चेयरमैन राजीव आनन्द, महामंत्री जीतू सोनी, मुकेश मोदी, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील पांडे, सुरेश मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अकरम गाजी, प्रांतीय मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह, चित्रकूट से दिलीप गुप्ता, बांदा से प्रांतीय मंत्री मो अनवर, हमीरपुर और चित्रकूट जिलाध्यक्ष अंजनी गुप्ता, महोबा महामंत्री दिलीप गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया।