लखनऊ 04 मार्च 2021कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई गई।
लखनऊ 04 मार्च 2021- डॉ0 ओ0पी0 चैधरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और सरदार पटेल पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज, लखनऊ के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई गई। सरदार पटेल डेंटल कॉलेज उत्तर भारत के पहले निजी डेंटल कॉलेजों में से एक है, जिसने कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा अभियान में यह स्थान प्राप्त किया है। अध्यक्ष, सरदार पटेल शिक्षण समिति, श्री अनुराग सिंह और सेक्रेटरी, डॉ स्नेह लता सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में डेंटल कॉलेज, डॉ0 ओ0पी0 चैधरी हॉस्पिटल एवं आस-पास के विभिन्न संस्थानों के लगभग 1200 कर्मचारियों को 6 चरणों में दिनांक 28, 29 जनवरी, 4,25, 26 फरवरी और 4 मार्च 2021 को टीके लगाए गये। डॉ गौरव सिंह, प्रिंसिपल, सरदार पटेल पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज एवं डॉ0 महिपाल सिंह, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ ओ0पी0 चैधरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर लखनऊ ने इस अवसर पर कहा कि सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय ने हमें हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को पंजीकृत एवं टीकाकरण करने में मदद की। इसके उपरांत भी रोगियों की देखभाल हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और सैनिटाइजर के उपयोग से संबंधित सभी सावधानियां कॉलेज परिसर और ओ0पी0डी0 के भीतर सुनिश्चित की जाएंगी जैसा कि टीकाकरण से पहले किया जा रहा था।