उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ में बिना अग्नि सुरक्षा के चल रहे सैकड़ों मौत के कारखाने, प्रशासन चुप; हादसों की भरमार
लखनऊ, राजधानी में बीते जनवरी माह में आलमबाग पकरी के पुल के पास घर के अंदर बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे टेंट गोदाम में आग लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हुई थी। यही नहीं, दो साल पहले इंदिरानगर के तकरोही में घनी बस्ती में टीएन सिंह के मकान में गैस चूल्हे का अवैध गोदाम था। जिसमें आग लगने से एक मासूम समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। राजधानी के हर एक क्षेत्र में घरों से लेकर रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहे गोदामों और कारखानों की भरमार है। इसके बाद भी पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी इन अवैध संचालकों पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। अंततः सुरक्षा की व्यवस्था न होने के कारण हादसा होने पर यहां काम कर रहें मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।