रायबरेली में अराजक हुई पुलिस, सड़क किनारे खड़े ट्रकों के तोड़े शीशे, सामान बाहर फेंक दुकानदारों को पीटा
रायबरेली, । डलमऊ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को नाथ खेड़ा गांव के सामने सड़क पर खड़े मौरंग लदे ट्रकों को हटाने को लेकर ट्रकों व आसपास खुली दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस की दबंगई का प्रमाण दुकान के बाहर पड़ी टूटी कुर्सियां, होटल में उलटी कड़ाही व बिखरा सामान स्वयं दे रहा था। हालांकि कोतवाल ने मामले को निराधार बताया है।
मुराई बाग लालगंज मुख्य मार्ग पर नाथ खेड़ा के सामने रविवार को सुबह मौरंग की मंडी सजी थी। कुछ दुकानें आसपास खुली रही, जहां लोग चाय नाश्ता कर रहे थे। तभी डलमऊ कोतवाली प्रभारी उधर से गुजरे और मार्ग पर जाम लगा देख गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आरोप है कि कोतवाल का आदेश मिलते ही पुलिस कर्मी गाड़ी से उतरे और ट्रक चालकों की पिटाई शुरू कर दी। भाग रहे कई ट्रकों के शीशे तोड़ दिए। वहीं दुकानदारों ने बताया कि उनकी अकारण ही पुलिस कर्मियों ने पिटाई कर दी। साथ ही दुकान के बाहर रखी कुर्सियों को पुलिस कर्मियों ने ईट व पैर से तोड़ दी। यही नहीं पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आस पास खड़े लोगों को भी पुलिस कर्मियों ने दौड़ाया।