उत्तर प्रदेशपीलीभीत
राजकीय बालिका इंटर कालेज पीलीभीत ने भृष्टाचार का रिकॉर्ड तोङते हुए कालेज की बाउंड्रीवाल तक बेच दी।
लीभीत न्यूज- पीलीभीत नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज हमेशा से किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा मे रहा है। कालेज की प्रधानाचार्य ने जबरदस्ती दसवीं, ग्यारहवी और बारहवी क्लास की वालिकाओ से फीस के रूप में एक एक हजार रूपए वसूले है जिसकी शिकायत होने पर जिला विधालय निरीक्षक ने जांच ड्रमंडगंज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को सौंप दी जो अभी तक ठंडे बस्ते मे पङी है। बही ताजा मामला कालेज की पीछे वाली बाउंड्रीवाल को बेचने को लेकर है। चर्चा है कि बाउंड्रीवाल के करीब रहने बाले कुछ लोगो से मोटी रकम लेकर बाउंड्रीवाल पर ही उनके मकान के पिलर खङे करवाये जा रहे है।