मुजफ्फरनगर : पूर्व प्रेमी ने प्रेमिका के भाई के साथ मिलकर युवक को उतारा था मौत के घाट, ऐसे हुआ पर्दाफाश
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। जांच में पुलिस ने दो को पकड़ लिया और पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक की हत्या की गई थी। हत्या करने वाले युवती के भाई और पूर्व प्रेमी थे। पुलिस ने रविवार को गांव जौला निवासी युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह था पूरा मामला : बुढ़ाना क्षेत्र के गांव जौला निवासी शादाब पुत्र मुनसब गांव में ही वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था। गत 24 मार्च को युवक का शव ग्रामीण इनसाद के खेत में पड़ा मिला था। रविवार को पुलिस ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस कारण लड़की के पूर्व प्रेमी ने शादाब से रंजिश रखते हुए लड़की के भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। शादाब के गले में बेल्ट का फंदा डाल कर और डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद दोनों आरोपितों ने शव को छुपाने के उद्देश्य से ईंख के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों आदिल पुत्र शमसाद एवं वसीम पुत्र कल्लू को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।