उत्तर प्रदेशपीलीभीत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से लगी विना शटर की अबैध दुकाने जहाॅ रात को होता है अबैध काम।
पीलीभीत न्यूज- जिला-पीलीभीत मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय जो पहले जिला अस्पताल कैंपस में था अब वो कार्यालय पुराने अस्पताल में नई तहसील के पास स्थित है। ज्ञात हो कि सपा शासन काल में जिला पंचायत ने पुराने अस्पताल की जगह पर दावा करते हुए लगभग चालीस दुकानों का निर्माण करा कर ऊंचे दामों पर एलाट की गई थी लेकिन मुक़दमे वाजी में जीत स्वास्थ्य विभाग की हुई। तभी से इन दुकानो के शटर उखाङ दिये गए। लेकिन दुकाने नही ढहाई गयी तभी से विना शटर की खाली पङी दुकानों में वेसहारा और आसामाजिक तत्वो ने डेरा जमा लिया जहाॅ रात होते ही अबैध काम परदे के पीछे होने शुरू हो जाते है। जिला प्रशासन को चाहिए कि इन अबैध दुकानों को गिराने का आदेश देना चाहिए जिससे सीएमओ कार्यालय की खूबसूरती निखर कर सामने आ सके और रात मे असामाजिक तत्व बहा डेरा ना जमा सकें।