उत्तर प्रदेश
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
दोस्तपुर सुलतानपुर दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती पहाड़पुर निवासी श्यामा देवी पत्नी अमरजीत लगभग 10 दिन पहले अपने घर पर सोई हुई थी रात्रि लगभग 10:00 बजे वह अपने दरवाजे के सामने लगे खड़ंजे पर सौच करने के लिए गई और जैसे ही वह खड़ंजे के बगल बैठी तभी पहले से घात लगाए बैठे परमेश पुत्र
कन्हई महिला के ऊपर धावा बोल दिए और पीछे से मुंह पकड़ कर दबाने के बाद ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगे महिला बेहोशी की हालत में वहीं गिर पड़ी तभी पड़ोस की एक महिला ने टॉर्च जला दिया जिससे वह घबराकर भाग निकला उक्त घटना की जानकारी महिला श्यामा देवी की पुत्री पुनीता देख रही थी और हल्ला गुहार मचाना शुरू करने के साथ ही उक्त पूरी घटना की जानकारी अपने ननिहाल अपने नाना को दी सूचना पाते ही चोटी श्यामा देवी के पिता तत्काल गांव बस्ती पहाड़पुर पहुंचकर घायल श्यामा देवी को अस्पताल ले जाने के साथ ही मामले की लिखित तहरीर दोस्तपुर पुलिस को दी वही तहरीर के आधार पर दोस्तपुर पुलिस ने धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी घायल महिला श्यामा देवी ने बताया कि हमारे ही गांव के पड़ोसी परमेश से मेरा जमीनी विवाद चल रहा था और घटना के दिन ही शाम को मुझे मारा पीटा था और रात में जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर चाकू से हमला किया लेकिन सोचने की बात यह है कि लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है