मालगोदाम पर दूसरे दिन गुजरात के लिए लोड हुई चीनी
रेल मंत्री पीयूष गोयल के विजन और रेलवे बोर्ड के निर्देश पर वर्ष 2024 तक माल लदान को दोगुना करने की दिशा में रेल विभाग कार्य कर रहा है। पीलीभीत रेलवे स्टेशन के मालगोदाम प्वाइंट प्रारंभ हो चुका है। एलएच चीनी मिल के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह के निर्देशन में एडीशनल मैनेजर गोदाम राकेश सिंह, सुनील गुप्ता, संजीव कुमार वाजपेयी, मनोज कुमार अग्रवाल, जय बहादुर ने मालगोदाम प्वाइंट पर दूसरे दिन गुजरात के कांधला के लिए रैक में चीनी की बोरियों को लोड कराने का कार्य किया। मालगोदाम प्वाइंट पर सुबह छह बजे 42 बैगन का एक रैक लग गया। इसके बाद एलएच शुगर मिल से चीनी बोरियां भरकर ट्रक आने लगे। दोपहर में चीनी लदान का कार्य कुछ सुस्त गति से हुआ, जो कुछ देर बाद गति पकड़ गया। स्टेशन के मालगोदाम साइडिंग से रैक में 26610 क्विंटल चीनी का लदान किया गया, जिससे इज्जतनगर मंडल को 39 लाख 27 हजार 661 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। चीनी भरा रैक गुजरात के कांधला भेजा गया। चीनी मिल अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मालगोदाम से रैक लोड होने का काम नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पोपेंदर सिंह बक्शी, लाल बहादुर, अजय प्रजापति, फुरकान आदि मौजूद रहे।
मंगलवार को हल्दिया के लिए लोड होगी रैक
पीलीभीत स्टेशन के मालगोदाम साइडिंग से मंगलवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया के लिए चीनी का रैक लोड किया जाएगा। सोमवार को लोडिंग का कार्य स्थगित रहेगा। हल्दिया के लिए रैक लोडिंग की तैयारियों में चीनी मिल अफसर जुट गए हैं।