महोबा मुख्यालय में अनोखे अंदाज़ में निकाली गयी बुलडोज़र शौर्य यात्रा
उमाकान्त द्विवेदी ब्यूरो-महोबा।
महोबा। 20 फरवरी को होने वाले मतदान के सापेक्ष विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपाइयों समेत हिंदू संगठनों ने भी कमर कस ली है। जिसके चलते बीते दिवस महोबा मुख्यालय में बड़े ही अनोखे अंदाज में जोर-शोर के साथ बुलडोजर यात्रा निकाली गयी। इस जुलूस यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में पुनः योगी सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की गयी। बुलडोज़र चला तूफानी चाल-रेत माफ़िया हुए बेहाल और राजतिलक की करो तैयारी-आ रहे हैं। भगवाधारी के नारों से महोबा मुख्यालय की सड़कें गूंज उठी। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
230 महोबा-विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राकेश गोस्वामी के पक्ष में विश्व हिंदू परिषद के मयंक तिवारी एवं बजरंग दल के सत्येन्द्र प्रताप समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जनता से वोट मांगने के लिए बेहद अनोखा तरीका खोजकर बुलडोजर यात्रा निकाली है। जुलूस के दौरान गुंडे-माफियाओं एवं अराजक तत्वों पर लगाम लगाने हेतु प्रदेश में फ़िर से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने की बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया है।