महानगर पुलिस ने जनता के सहयोग से एक शातिर चोर गिरफ्तार
संवाददाता इरफान कुरैशी।।लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में महानगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 18,2,23,,को अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा अनिल कुमार सिंह के घर से सीवर का ढाक्कन चोरी कर रहा था। अभियुक्त संजू पुत्र भीम सिंह नि0 सोनौली जनपद महाराजगंज को महानगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया। कब्जे से चोरी सीवर का ढाक्कन बरामद किया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर स0,31,23, धारा,380,411, भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी ने अपराधियों के हौसले किये पस्त। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य) पुलिस आयुक्त,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षण केशव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।