मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन 20 अगस्त कोःमदन राजा मौर्या
जिला सूचना कार्यालय, लखनऊ
लखनऊः 08 जुलाई 2021, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन/संयोजक पेंशन अदालत श्री मदन राजा मौर्या ने बताया कि दिनांक 20 अगस्त 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ के सभागार में उनकी अध्यक्षता में मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जाना है इस हेतु दिनांक 15 जुलाई 2021 तक लखनऊ मंडल के उत्तर प्रदेश के राजकीय कार्यालयों में सेवानिवृत्ति/मृत शासकीय सेवकों व उनके परिवारों के केवल पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु वादपत्र/प्रत्यावेदन प्राप्त किए जाएंगे, इन प्रत्यावेदनो पर दिनांक 20.08.2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ सभागार में होने वाली पेंशन अदालत में विचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लखनऊ मंडल के समस्त राजकीय कार्यालयों में सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं मृतक सरकारी कार्मिकों के आश्रितों से अनुरोध है कि वे सेवानिवृत्ति/पारिवारिक पेंशन के संबंध में वादपत्र/प्रत्यावेदन तीन प्रतियों में अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन लखनऊ मंडल द्वितीय तल कैलाश कुंज फैजाबाद रोड, लखनऊ के कार्यालय में दिनांक 15.07.2021 तक प्राप्त कराएं अपने प्रत्यावेदन के संबंध में वादी/आवेदनकर्ता दिनांक 20.08.2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ के सभागार में अपने अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ उपस्थित हो, दिनांक 20.08.2021 को केवल उन्हीं आवेदन पत्रों पर सुनवाई हो सकेगी, जो इस कार्यालय में दिनांक 15.07.2021 तक निम्नलिखित प्रारूप पर प्रस्तुत हो जाएंगे आवेदक कृपया निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान रखें- अपने कथन के समर्थन में समस्त पत्राचार/साक्ष्य की प्रति साथ लाएं, वाद पत्र की एक-एक प्रति संबंधित कार्यालय (जहां से सेवानिवृत्ति हुए हो) तथा संबंधित विभागाध्यक्ष को अवश्य प्रेषित की जाए, पेंशन निदेशालय/ स्वीकर्ता अधिकारी द्वारा कोई पत्र यदि प्रेषित किया हो तो उसकी प्रतिलिपि भी भेजें, वाद पत्र का कोई भी कालम अधूरा न रहे कालम अधूरा रहने पर प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।