उत्तर प्रदेशकुशीनगर

भव्य कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

कुशीनगर
भव्य कलश यात्रा के साथ फाजिलनगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर तीन दिवसीय नौ कुंडीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को हो गया. प्रत्येक रविवार को निरंतर होने वाले सामूहिक गायत्री हवन के पश्चात शक्तिपीठ पर एकत्रित हजारों नर नारियों ने गायत्री शक्तिपीठ से मुख्य बाजार, बाबू बाजार ,कालेज रोड होते हुए नगर पंचायत कस्बे का भ्रमण कर भव्य कलश यात्रा निकाली .कलश यात्रा के दौरान गायत्री परिवार के नारे हम बदलेंगे युग बदलेगा, युग परिवर्तन कैसे होगा व्यक्ति के निर्माण से आदि का जयघोष करते हुए श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा में भाग लिया. भव्य कलश यात्रा का नेतृत्व गायत्री परिवार के जिला संयोजक बुद्धा पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा.डी.एस. तिवारी, मुख्य यजमान फाजिलनगर की ब्लाक प्रमुख रिंकी लक्ष्मी जायसवाल व उनके पति पशुपतिनाथ जयसवाल गायत्री परिवार के परिव्राजक शिव शंकर सिंह, डा. रामइकबाल कुशवाहा, त्रिवेणी सिंह,रामध्यान सिंह, सीताराम सिंह ,मंगल प्रसाद, कन्हैयालाल स्वर्णकार, परसन कुशवाहा, डा. हीरालाल श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार मिश्र, नन्हे राय, मोहन मद्धेशिया, शिक्षिका सिंपल उपाध्याय ,बंदना उपाध्याय चंद्रशेखर उपाध्याय आदि नें किया .प्रातः काल प्रत्येक रविवार को निरंतर होने वाले सामूहिक गायत्री हवन के दौरान पी एन एम इंटर कॉलेज के लिपिक चंद्रशेखर उपाध्याय का जन्म उत्सव भी मनाया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button