भटकती बच्ची को चौकी प्रभारी ने चाइल्ड लाइन को सौंपा
लखनऊ,। उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बनी भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारी शक्ति की प्रति काफी रुझान है एवं लगातार अपने सभी भाषणो में महिला सुरक्षा की बात भी करते हैं।यही नहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी सरकार द्वारा दिया गया। मालूम ही कि थाना वजीरगंज में तैनात चौकी प्रभारी ने पुलिस विभाग का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया, जब डालीगंज कूड़ा पार्क के सामने लिम सेंटर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी सतपाल सिंह, ने 13 साल की मासूम बच्ची को किसी भी अनहोनी से बचाया, वहीं थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने चौकी प्रभारी को इस सराहनीय कार्य के लिए दी बधाई। बताते चलें कि जब चौकी प्रभारी को इस बच्ची की जानकारी मिली तो तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, उस बच्ची को थाने पर लेकर आए, बच्ची को पहले भोजन कराया उसके बाद जानकारी की तो पता चला वह बच्ची सिधौली गांव की रहने वाली है। और अपना नाम पूनम बता रही है। लेकिन सही जानकारी माता-पिता की ना प्राप्त होने के कारण। उनको लगा यह बच्ची किसी गलत हाथों में ना चली जाए, इसलिए नियामानुसार चौकी प्रभारी ने चाइल्डलाइट लखनऊ.1098 की टीम को फोन कर बुलाया, और उक्त बच्ची को लिखित तौर पर सौंप दिया। उन्होने बताया कि हब तक बच्ची के माता-पिता का पता नहीं चल जाता तब तक यह आपके पास हिफाजत से रहेगी। चाइल्डलाइट लखनऊ. वालों ने भी बच्ची को अपने साथ अपने आश्रम ले गए। ताब कहीं जाकर चौकी प्रभारी को सुकून मिला। ऐसे ही लोगों के कारण आज इंसानियत जिन्दा है।