बिजली पानी स्वास्थ्य एवम शिक्षा को लेकर लडेगे उत्तर प्रदेश में चुनाव :- अनुज मिश्रा
बरवर खीरी।बरवर नगर के मोहल्ला रोशन नगर मे आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस व बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रदेश स्तरीय नेता उपस्थित रहे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आये अनुज मिश्रा उत्तर प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी ने पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए बताया आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर पुरी मेहनत और ताकत से चुनाव लडेगी यूपी में चुनाव लड़ने के दौरान जनता के बीच हमारा मुख्य मुद्दा मुफ्त बिजली शिक्षा स्वास्थ्य पानी रहे गी हमारी सरकार जो दिल्ली वासियों को सुविधा दे रही है बही सुविधा हम उत्तर प्रदेश बासियों को देगे अगर हमारी सरकार बनती है बही जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार दिल्ली में 500 की जगह 2500 की पेंशन दे रही है अगर सरकार बनी तो पेंशन 2500 रूपये दी जायेगी इसी के साथ बताया की आम आदमी पार्टी चुनाव के दौरान चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा से बेरोजगार लोगों के 25000 से 30000 के बीच फार्म हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा भरबाये जायेगे जिससे हमारी सरकार अगर बनी उन बेरोजगार भाईयों को 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा बही किसी प्रकार से किसी भी पार्टी से गठबंधन का इसारा नहीं किया बही बैठक को सम्बोधित करते हुए अपनी दिल्ली केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां गिनाई और मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा विशिष्ट अतिथि के रूप में आये जिला अध्यक्ष बलीम खां ने लोगों को जागरूक करते हुए शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी को लेकर लोगों को जागरूक किया लोगों को आम आदमी पार्टी से जुडने के लिए आग्रह किया व साथ ही मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा सभा के दौरान सोनिया आर्य जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिव कुमार सिंह आमिर जैदी विकास श्रीवास्तव नरेंद्र सिंह चंचल सिंह राहुल सिंह रवि तिवारी प्रभारी मोहम्मदी विधानसभा मो शादाब खां महासचिव मोहम्मदी विधानसभा सभा नगर अध्यक्ष शाहिद खां जफर खां हुजैफ मलिक मुज्जमिल खां असद खां नबी उल्ला खां सहित तमाम लोग मौजूद रहे।