उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
बाबा अकबर शहीद क्रिकेट क्लब का आज हुआ समापन*
बल्दीराय सुल्तानपुर* इसौली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसौली गांव में बाबा अकबर शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसकाआज दसवें दिन हुआ समापन बेतरीन खेल देखने को मिला आज काटे की रही टक्कर फ़ाइनल मैच आज रसूलपुर बनाम फ़िरोज़ पुर को हरा रसूलपुर ने जीत अपने नाम की खेल का 1ओबर रहा शेष रसूलपुर ने जीता मैच प्रथम पुरस्कार 11हज़ार रुपये देकर सेकन्ड रही टीम को 5500रूपए देकर प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास ने पुरस्करित किया। प्रतियोगिता का आयोजन क्रिकेटर कौसर अली और संचालन राजू जोशी ने किया। और एंपायर की भूमिका नब्बन खान एवं गुड्डू भाई ने किया। जिसमें ब्लाक की 16 टीम हिस्सा लिया। इस मौके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इसौली साकिर आब्बास ,मो नक़ी इमरान मलिक, सरफराज अहमद पहलाद मिश्रा रबीउल्लाह मामा, मोनू सोनकर, वसीम कोटेदार, BDC,एकलाख ,इम्तियाज, तहसीन रजा, आरिफ, सरवर, अमन,युवा समाजवादी नेता मो रियाज सहित कई खेल प्रमी मौजूद रहे।