*बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली,हालत गम्भीर*
*मेहरौना घाट,देवरिया*
गुरुवार को देर रात गुठनी के तरफ से लौट रहे इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गोली मार दी और बिहार भाग गए। गोली लगने के बाद व्यवसायी बाइक से नीचे गिर गए। बाद में उन्होंने पेट्रोल पंप पर भागकर जान बचाई। वहाँ मौजूद लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुचाये। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में हालत को बिगड़ते देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया । हालांकि समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नही हो सकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार लार नगर के चनुकी मोड़ निवासी अमित मद्धेशिया नगर के चनुकी मोड़ पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। गुरुवार को दुकान बंद कर किसी जरूरी काम से गुठनी की तरफ गए थे। देर शाम सवा आठ बजे लौट रहे थे। रामजानकी मार्ग पर उकीना और सुतावर गांव के बीच खेमादेई मोड़ के समीप ओवर टेक कर बदमाशों ने गोली मार दी। गोली दाहिनी तरफ पेट में लगी। वह मौके पर ही बाइक से गिर पड़े। किसी तरह हिम्मत जुटाकर पास के पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पंप मैनेजर को जानकारी दी। वहीं घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। आनन फानन में वहा लोगों ने मौजूद लोगों ने सीएचसी लार पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में गुठनी भी पहुंची। इस बाबत लार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। कई जगह छापेमारी की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एक महीने में लार क्षेत्र में ये चौथी घटना है।वही जिला अस्पताल में देर रात व्यसायी की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।