बांगरमऊ विधायक ने कोल्ड स्टोर का फीता काटकर किया उद्घाटन
अमर चौरसिया संवाददाता बांगरमऊ बांगरमऊ उन्नावपब्लिक की लहर।क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने क्षेत्र के ग्राम ताजपुर के निकट एक निजी कोल्ड स्टोरेज का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्री कटियार ने कहा कि कोल्ड स्टोर स्थापित होने से किसान आलू भंडारित कर खुले बाजार में ऊंची दर पर बिक्री कर सकेंगे।
उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री कटियार ने कहा कि यह क्षेत्र बीते कई दशक से आलू फसल का प्रमुख उत्पादन केंद्र रहा है। किंतु भारी मात्रा में आलू उत्पादन को देखते हुए क्षेत्र में भंडारण की व्यवस्था नहीं थी। ऐसी विषम परिस्थिति के चलते क्षेत्र के किसान सीमावर्ती जनपद कानपुर और कन्नौज स्थित कोल्ड स्टोर में भंडारण करने को मजबूर थे। जिससे किसानों को भाड़े के रूप में भारी धनराशि खर्च करनी पड़ती थी। अब आलू उत्पादन क्षेत्र में ही एक और कोल्ड स्टोर स्थापित हो जाने से भंडारण क्षमता में इजाफा होगा। जिसका सीधा लाभ आलू उत्पादक किसानों को मिलेगा। उन्होंने कोल्ड स्टोर के मालिक निराला कटियार को इस किसान हितैषी कार्य के लिए बधाई भी दी। उद्घाटन अवसर पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अमरेश पटेल सहित गुड्डन कटियार, विवेक कटियार, अशोक कुमार, श्री कृष्ण, धर्मेंद्र राजपूत व मोनू कटियार आदि सैकड़ों आलू उत्पादक किसान मौजूद रहे।