बलरामपुर में सड़क हादसे में परिवार के छह लोगों की मौत, बच्चे का जन्मदिन मनाने जा रहे थे देवीपाटन
, बलरामपुर। एनएच 730 (बौद्ध परिपथ) पर शुक्रवार को शिवानगर चैपुरवा गांव के पास बड़ा हादसा हुआ। तुलसीपुर की तरफ से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में बलरामपुर की तरफ से जा रही कार सड़क से करीब 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी गोंडा जिले के पूरेमनियाए मंहना गांव के निवासी हैं।
पूरेमनिया निवासी इंद्रसेन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि कृष्ण कुमार सिंह (45), सत्रुध्न सिंह (50), स्नेहलता (44), तनु (15), मिली (14) व उत्कर्श (12) की मौत हो गई। सभी लोग घर से शुक्रवार भोर तुलसीपुर शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में दुर्घटना हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से कार से सभी को बाहर निकाल कर प्राइवेट वाहन से सिपाही मनोज कुमार यादव व शुभम सिंह ने जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सक डा. अजय पांडेय ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही सभी की मौत हो चुकी थी। बाइक सवार थाना महराजगंज तराई के रानीजोत गांव निवासी लाले (21) की हालत गंभीर होने के कारण उसे बहराइच रेफर कर दिया गया है।