उत्तर प्रदेश
बरेली में कच्ची शराब बनाते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, दोनों के पास से पुलिस कसे अवैध चाकू और तमंचा भी मिला
बरेली, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खिजरपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जंगल में घेरा बंदी करके कच्ची शराब बनाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण और दस लीटर शराब भी जब्त की। साथ ही 50 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट कर दिया।पकड़े गए युवक रवि के पास से एक तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस, दूसरे युवक मोहनलाल के पास से एक चाकू भी मिला है।दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।