उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्रियंका गांधी ने आनन्द भवन जाकर पं0 नेहरू को याद किया
कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर प्रयागराज पहुंचीं। प्रयागराज हवाईअड्डे पर कांग्रेसजनों ने श्रीमती गांधी का भव्य स्वागत किया और फूल-माला देकर उनका सम्मान किया। प्रयागराज हवाईअड्डे से श्रीमती गांधी सीधे आनन्द भवन पहुंची। जहां से उनका व उनके परिवार का बचपन से जुड़ाव रहा है। उन्होने आनन्द भवन पहुंचकर उस स्थान पर जहां पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू जी की अस्थि कलश विसर्जन के पूर्व रखी गयी थीं उस स्थान पर पहुंचकर पं0 नेहरू को याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होने अनाथालय के बच्चियों के साथ खुशनुमा वक्त बिताया।
इसके उपरान्त कांग्रेस महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी संगम के पवित्र घाट पर पहुंचीं। उन्होने नौका विहार करते हुए संगम तट का भ्रमण किया और तमाम श्रद्धालुओं से मुलाकात की। पवित्र मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर संगम में डुबकी लगाकर स्नान किया और भगवान सूर्य की अराधना और पूजा कर उन्हें अघर््य देकर स्नान कर्म पूरा किया।
इस मौके पर श्रीमती गांधी मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान से निवृत्त होकर स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी का दर्शन कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि का आर्शीवाद लिया।