प्रयागराज के संदीप ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर मध्य प्रदेश के लिए पोलवाट खेल में भारत में लहराया परचम।
एथलेटिक् के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव का प्रयास रंग लाया।
रणविजय सिंह यादव
मान्धाता प्रतापगढ़ ” जीवन में आने वाली मुसीबतों से भागने के बजाय उसका सामना करो और स्वागत करो क्योंकि जीवन में मुसीबतें हमें हराने नहीं बल्कि हमारे हौसलों को परखने आती हैं कि संदीप कुमार के हसलो में कितना दम है इसलिए जीवन में आने वाली मुसकिलो को हंसकर स्वागत करो और डटकर सामना करो ”
ऐसा ही कुछ कर दिखाया है प्रयागराज की धरती से उभरे युवा विकासखंड मऊआइमा के बादीपुर गांव निवासी संदीप कुमार है । कहा जाता है कि खिलाड़ियों की दशा और दिशा बदलने में कोच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोच घनश्याम यादव का प्रयास रंग लाया और संदीप ने एक से बढ़कर एक मेडल हासिल करते हुए अपने माता मालती देवी, पिता मन्नी लाल गौरव पूरे देश बढ़ाया। 1= सन् 2018 में पंजाब के संगरूर जिले में आयोजित 65वें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में संदीप में 4.10 मीटर ऊंची छलांग लगाकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2= सन् 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना खेलें इंडिया असम के गुवाहाटी में आयोजित हुआ जिसमें गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।3= सन 2019 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर के नागार्जुन यूनिवर्सिटी में आयोजित 35वे राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 4. 45 मीटर ऊंची छलांग लगाकर भारत में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 4= सन 2021 में मध्य प्रदेश के टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में 18 वा राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4 . 50 मीटर ऊंची छलांग लगाकर भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया संदीप सरोज मौजूदा समय में तात्या टोपे स्टेडियम टीटी नगर भोपाल में एथलेटिक के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव के सानिध्य में पोल वाट का प्रशिक्षण ले रहा है। कोच घनश्याम यादव द्वारा संदीप के सपनों को पंख लगाने का काम दिनों दिन किया जा रहा था। कोरोना काल में घर बैठे खिलाड़ियों को वीडियो कॉलिंग के द्वारा एथलेटिक राष्ट्रीय कोच घनश्याम द्वारा भारत के दर्जनों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को वीडियो कॉलिंग द्वारा कोचिंग दी जा रही थी जिसका परिणाम स्वरूप आज देखने को मिल रहा है। घनश्याम के उचित मार्गदर्शन में संदीप ने भारत का गौरव बढ़ाया।