पेट्रोल से सामान्य उपभोक्ता को परेषानी का सामना करना पड़ता है। यह आम जनता पर सरकारी सहयोग से ‘‘खुली लूट’’ है ।

श्री तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये तीनों ‘‘काले कृृषि कानून’’ वापस होने चाहिए , अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सड़कों पर कड़कड़ाती ठण्ड में चलने वाला किसानों का आन्दोलन लगभग 200 किसानों का बलिदान ले चुका है, और मोदी सरकार अपने अहंकार और सत्ता के मद में चूर है उसे किसानांे की तनिक भी परवाह नहीं है।
श्री तिवारी ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना अहंकार छोंड़कर किसानों से सीधे वार्ता करनी चाहिए, और किसानों की मांगें मानना चाहिए, तथा इस काले कृृषि कानून को तत्काल निरस्त करके एक ऐसा कानून लाना चाहिए जिससे देष का हित हो और किसानों का भी हित हो ।
श्री तिवारी ने कहा है कि कांगे्रस पार्टी हमेषा किसानों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और अंतिम क्षण तक किसानों के साथ खड़ी रहेगी । केन्द्रीय कांगे्रस वर्किंग कमेटी के सदस्य के रूप में मेरा वायदा है कि केन्द्र में कांगे्रस की सरकार बनने पर 24 घण्टे के अन्दर तीनों ‘‘काले कृृषि कानून’’ वापस लिये जायेंगे ।