उत्तर प्रदेशपीलीभीत
पूरनपुर ब्लाक प्रमुख पद के लिए लकी है “एम”
पूरनपुर-पीलीभीत। क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरूवार को पांच लोगों ने पर्चा दाखिल किया हभाजपा ने पूरनपुर ब्लाक में कोई उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है। इधर, गुरूवार को तीन बजे तक पांच लोगों ने क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन कराया। कमेलश्वरी देवी पत्नी नरेन्द्र प्रकाश वार्ड नम्बर 188, पल्लवी दीक्षित पत्नी अन्शुमान वार्ड नम्बर 211, तारा पत्नी रफीउल्ला वार्ड नम्बर 261, मानसी पत्नी निर्विकार सिंह उर्फ अपूर्व सिंह वार्ड नम्बर 104 व पूर्व ब्लाक प्रमुख मनप्रीत कौर पत्नी अतविन्दर पाल सिंह वार्ड नम्बर 134 से नामाकंन कराया है। मानसी सिंह पत्नी निरर्विकार सिंह उर्फ अपूर्व सिंह को चार उम्मीदवारों ने समर्थन दिया है। ऐसे में चुनाव दो उम्मीदवारों में होने की संभावना है। ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव लड़ने जा रहे रजनीश पाण्डेय ने पार्टी के हित में गुरूवार को प्रेस क्रांफेंस कर चुनाव न लड़ने की बात कही है। सुरक्षा व्यवस्था में सीओ लल्लन सिंह, निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह राठौर पुलिस बल के साथ ब्लाक में मौजूद रहे। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए एडीएम न्यायिक देवेन्द्र मिश्रा, उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, बीडीओ सुनील कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।
ब्लाक प्रमुख पद के लिए लकी है “एम”
पूरनपुर में एम नाम को लेकर एक मिथक बना हुआ हैं कि एम अक्षर वाला उम्मीद अन्य के मुकाबले अधिक भाग्यशाली रहता है। वर्ष 2014 से पूरनपुर में एम का जलबा देखने को मिला है। क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी की बात करें तो यह श्रंखला ममता भारती पत्नी अजय भारती से शुरू हुई। उन्होंने विधायक समर्थक उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी और चुनाव जीता। उसके बाद वर्ष 2017 में मनप्रीत कौर पत्नी अतविन्दर पाल सिंह ने इतिहास रचा और चुनावी जीत दर्ज की। इस बार पांचों उम्मीदवारों में से एम अक्षर मानसी सिंह के साथ हैं तो देखना होगा कि एम कितना लकी है। अगर मानसी सिंह पत्नी अपूर्व सिंह चुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो एक बार फिर एम नाम का जलबा कायम होगा।रिपोर्टर चुन्नन खां