30 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार..मौरावां
जिला क्राईम ब्यूरो भानू सिंह चन्देल पब्लिक की लहर सवांद:: उन्नाव पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है लेकिन न जाने अवैध शराब का कारोबार है या फिर कुबेर का खजाना जो कभी खत्म ही नही होता है l दिनांक 01.02.2021 को थाना मौरावां पुलिस द्वारा अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के रामलीला मैदान मे स्थित मन्दिर बहद कस्बा मौरावां से अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0 39/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम मनोज पुत्र बेचा लाल नि0 असरेन्दा थाना मौरावां, उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार अभियुक्त व उससे बरामद अवैध शराब का विवरण निम्न है l
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
मनोज पुत्र बेचा लाल नि0 असरेन्दा थाना मौरावां, उन्नाव
बरामदगी का विवरण- गिरफ्तार शुदा उपरोक्त अभियुक्त के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई ।