पुरवा विधायक ने किया नई बाजार का उद्घाटन
असोहा – उन्नाव पब्लिक की लहर।
असरेंदा मोड़ पर कालूखेड़ा की नई बाजार के उद्घाटन में पहुंचे विधायक अनिल सिंह का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया , बाजार के उद्धघाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान मुक्ते मऊ ज्ञानेंद्र सिंह ने वर्षो से बन्द पड़ी बाजार को शुरू करके एक नई पहल की है , गांव में बाजार लगने से गांव सहित अगल बगल के लोगो को सामान खरीदने में सहजता होगी तो वहीं दुकानदार भाईयो को भी इसका लाभ मिलेगा ,उन्होंने कहा कि बाजार के लिए हम भी शासन स्तर से प्रयास करके इसको ओर विकसित करने का प्रयास करेंगे । चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र मे पहली सभा कर रहे विधायक अनिल सिंह ने कहा कि सरकार को प्राथमिकता है विकास कार्यों को ज्यादा से ज्यादा तेजी से किया जाय ,उन्होंने विरोधियों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि जो अभी तक भाजपा को हराने का कार्य कर रहे थे वो अब भाजपा मे आने के लिए नेताओ की गणेश परिक्रमा कर रहे है लेकिन अब ये सब नहीं चलेगा । कार्यक्रम के दौरान नागेंद्र सिंह , आंनद गुप्ता ,महेंद्र लोधी , ललित सिंह , ज्ञान शर्मा , केतकी रावत , साधु रावत , रेशमा रावत सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के प्रधान व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।