पीलीभीत: सेवक के रूप में जनता के साथ खड़ा हूं भाजपा सांसद वरुण गांधी।
पीलीभीत :सेवक के रूप में जनता के साथ खड़ा हूं भाजपा सांसद वरुण गांधी। पीलीभीत भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह यहां पहुंचे सांसद का कार्यकर्ताओं ने खमरिया पुल पर जोरदार स्वागत किया शंकर साल्वेंट गेट पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सांसद ने मरौरी ब्लॉक में आयोजित करीब डेढ़ दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि वह एक सच्चे सेवक के रूप में हमेशा जनता के साथ खड़े हैं। मरौरी क्षेत्र के ग्राम जनकपुरी सेमपुर कल्लिया अनवरगंज पीराताल रतनपुरी बलदेवपुर सैजना रूपपुर कमालू माला कॉलोनी वेवी सिंह कॉलोनी जार कललिया आदि जनसभा में कहा कि क्षेत्रवासियों ने लोकसभा चुनाव में गर्म जोशी से बटन दबाकर एक बेटे वा भाई के रूप में जो प्यार व सम्मान दिया उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि वह भी दिल से परिवार के रिश्ते निभाते हैं और एक सच्चे सेवक व रक्षक के रूप में हमेशा आपके साथ खड़े हैं। सांसदने जनसभाओं के बाद ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी और हालचाल जाना इस अवसर पर विधायक किशन लाल राजपूत स्वामी प्रवक्ता नंद देवेंद्र सिंह टोनी बबलू वर्मा राम नरेश वर्मा राजू लोधी आदि मौजूद रहे सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि सांसद ने चार अप्रैल को बिलसंडा ब्लॉक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं सांसद अब रविवार को मुख्यालय पर ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जनसभाओं में उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र को अपने परिवार की तरह समझते हैं और सुख दुख में हमेशा सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत मेरे मोबाइल पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं ।और उसकी यथावत हर संभव सहायता की