उत्तर प्रदेशपीलीभीत
पीलीभीत सादगी के साथ अदा की गई सैय्यद इमाम नौबत अली(रदि०) के कुल की रस्म
पीलीभीत : शहर पीलीभीत के मोहल्ला बेनी चौधरी की मशहूर दरगाह सैय्यद इमाम नौबत अली(रदि०) के सालाना उर्से मुबारक की कुल की रस्म बड़ी ही सादगी से अदा की गई। 05-अप्रैल, सोमवार सुबह दरबार मे कुछ चुनिंदा लोगो के साथ कुल की रस्म अदा की गई। कुल का आगाज़ दरगाह पर फातिहा व सलाम पढ़कर किया गया। जिसमें उलेमाओ ने नात-मंकवत और तकरीर की। और फिर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने भी तकरीर की और फिर 1:35 पर कुल की फातिहा शुरू की गई। सज्जादानशीन सैय्यद इख्तियार अली नूर ने इमाम नौबत अली(रदि०) से देश-विदेश के सभी अकीदतमंदों के लिए दुआएं की, उन्होंने मुल्क में अमन और सुकून के लिए भी दुआ की। और उन्होंने दुआ की कि इस महामारी का जल्द से जल्द खात्मा हो और जो लोग बीमार है उनकी सेहत के लिए भी दुआ की गई।
ReplyReply to allForward
|