पीलीभीत में सो रहे आयकर अधिकारी शहर के बुकसेलरों की दुकान गोदाम में करोङो के कोर्स मौजूद नही देते पक्का बिल।
पीलीभीत न्यूज- जिला-पीलीभीत के अगर शहर स्थित बुकसेलरों की ही बात की जाये तो सभी बङे बुकसेलरों की दुकान और गोदाम में करोङो रूपए के कांवेंट स्कूल,कॉलेज के एनसी, केजी से लेकर इंटर तक के कोर्स मौजूद है कांवेंट स्कूल और बुकसेलरों के गठजोङ के चलते यह अभिभावकों को जमकर लूट रहे हैं सबसे बङी बात यह कोर्स लेने आने वाले अभिभावक को कोर्स खरीद का कच्चा विल देते हैं पक्का विल यह किसी को नही देते जिससे यह आयकर की चोरी कर विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। जनता में जनचर्चा है कि कांवेंट स्कूल और बुकसेलर के इन करोङो रुपए के अवैध खेल में जिले के आला अधिकारी भी शामिल हैं फिर चाहें वो शिक्षा विभाग के अधिकारी हो या धन कुबेर बाबू हो जनता में यह भी चर्चा है कि ईमानदार जिला अधिकारी पुलकित खरे भी इस मामले में चुप्पी साधे हैं और आंख बंद किये अभिभावकों को लुटते हुए देख रहें हैं कहीं इनका भी तो हिस्सा नही है। बही दबी जुबान से जनता में यह भी चर्चा हो रही है कि इन सब बङे व्यापारियों से पूरा आयकर विभाग मिला रह कर मलाई चाटता है फिर चाहें वो आयकर विभाग का चपरासी हो या बाबू हो या अधिकारी हो सबके सब मिलकर चलते हैं।
रिपोर्ट।
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
क्राइम रिपोर्टर पीलीभीत