उत्तर प्रदेशपीलीभीत
पीलीभीत में भी जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध होगा वीजेपी ने इसकी पटकथा पहले ही तैयार कर ली थी
पीलीभीत न्यूज- जिला पीलीभीत में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर वीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गया बस नाम मात्र के लिए तीन जुलाई को घोषणा होना वाकि है।और राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। जहां पर हर जिले से वीजेपी प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध चुना जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए घातक सावित होगा।
वीजेपी सत्ता के नशे में चूर अपनी ताकत का वेजा इस्तेमाल कर रही है। जिला-पीलीभीत में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर डाॅ दलजीत कौर वीजेपी प्रत्याशी थी और सपा से वीजेपी छोङ कर आये स्वामी प्रवक्तानंद प्रत्यशी थे। दोनों के बीच कङा मुकाबला था और सपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी। वही वीजेपी के लोग भी अपनी जीत बता रहे थे। कि अचानक उन्तीस तारीख को नाम बापसी के दिन सपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्तानंद भाजपा विधायकों और जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी तथा गुरूभाग सिंह जो कि प्रत्याशी डाॅ दलजीत कौर के पति हैं और पार्टी कार्यकर्ताओ के हुजूम के साथ कलैक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपना नाम जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से वापस ले लेते हैं। और फिर एक मात्र बची वीजेपी प्रत्याशी डाॅ दलजीत कौर निर्विरोध चुनाव जीत जाती है बस औपचारिक घोषणा तीन जुलाई हो होना वाकि है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वीजेपी के दो विधायकों और जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी की इस सारे घटनाक्रम में अहम भूमिका रही और इसकी पटकथा काफी पहले वीजेपी ने तैयार कर ली थी।
रिपोर्ट।
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव