उत्तर प्रदेशपीलीभीत
पीलीभीत बरेली रोड पर मिट्टी डाल कर कुछ इस तरह भरे जा रहे गड्डे एक बङे घोटाले की संभावना।
पीलीभीत न्यूज- पीलीभीत से बरेली को जाने वाली रोड पर आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है। रोड कही कही इतनी खराब है कि नजर चूकते ही आप गाङी सहित किसी गड्डे में पढ़े होंगे। बहुत समय बाद अब गड्डो को मिट्टी डाल कर भरवाया जा रहा है लेकिन यह टीपटाप कितने दिनों तक बरकरार रहेगी बरसात होते ही फिर रोड अपने पुराने रूप में लौट आयेगी। इसी बीच इतना जरूर होगा एक भारी भरकम रकम को ठेकेदार, अधिकारी मिल कर बंदरवाट कर लेगें।