उत्तर प्रदेश
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री किरीट सिंह राठौर महोदय द्वारा थाना माधोटांडा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
आज दिनांक- 07-04-2021 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री किरीट सिंह राठौर महोदय द्वारा थाना माधोटांडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में महोदय द्वारा थाने के मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, थाना कार्यालय एवं शौचालय के अतिरिक्त थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया। को थाने के समस्त अभिलेखों एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी दिये गये। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर रजिस्टरों के सही से रखरखाव संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। महोदय द्वारा थाना परिसर/शौचालय/थाना कार्यालय में संतोषजनक रखरखाव, साफ सफाई न मिलने, शस्त्रों का उचित प्रबन्धन न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये