पीलीभीत न्यूज- भाजपा शासन काल में पीलीभीत की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है।
एक समय था जब प्रदेश की जनता ने बहुजन समाज पार्टी सरकार से त्रस्त जनता ने सपा को गद्दी सौपी थी लेकिन सपा के शासन काल में गुण्डागर्दी बढ़ने पर जनता ने भाजपा पर भरोसा कर उसे प्रदेश, देश की गद्दी सौप दी । जनता को लगा कि भाजपा शासन काल में हमें आम मुसीबतों से छुटकारा मिल जाएगा देश में रामराज्य आ जाएगा हर कोई खुशहाल होगा हर तरफ खुशहाली होगी। लेकिन जनता की यह खुमारी भाजपा शासन काल के कुछ महीनों में ही उतर गई। हर क्षेत्र में माफिया हावी होते गए। महगांई हर चीज पर बढ़ने लगी पेट्रोल डीजल सौ रूपए के पास पहुंच गया। गरीबों की दाल रोटी पर संकट आ गया खाने वाला सरसों के तेल की कीमत आसमान छूने लगी नब्बे से सौ रूपए में बिकने वाला तेल एक सौ पच्चासी रूपए किलो बिकने लगा। पीलीभीत की जनता के बीच जनचर्चा हो रही है कि सरकार राशन तो फ्री में दे रही है लेकिन हम अनाज को पकाये क्या पानी में एक दैनिक मजदूर के बस की बात नही रह गई है कि वो खाने वाला सरसों के तेल को खरीद कर खा सके। सब्जी वो मंहगी बिक रही है दालें वो महंगी हैं। हम दैनिक मजदूरों को तो यह सरकार जीते जी मार दे रही है हम अपने बच्चों को अच्छे प्राइवेट स्कूल में पढ़ा नही सकते उनकी महंगी स्कूल फीस हम नही भर सकते पूरे शिक्षा विभाग में माफिया हावी हैं शिक्षा पर माफियाओ का कब्जा है।