उत्तर प्रदेशपीलीभीत
पीलीभीत खरीद की तिथि बढ़ने से किसानों की निराशा दूर
सरकारी गेहूं खरीद के अंतिम दिन यानी 15 जून को कई किसानों के गेहूं की खरीदारी नहीं हो सकी। क्रय केंद्र इंचार्ज रोजाना की खरीद और लक्ष्य पूरा होने का हवाला देते रहे। इसके चलते देर शाम किसानों ने गेहूं वाहनों में भर लिया। इससे किसानों को बेहद परेशानी हुई। हालांकि मंगलवार को देर शाम शासन की ओर से गेहूं खरीद करने की तिथि 22 जून तक बढ़ा देने से निराश किसानों में अब फिर आशा का संचार हो गया है।
शासन ने समर्थन मूल्य योजना के तहत स्थापित किए गए क्रय केंद्रों पर 15 जून तक गेहूं की खरीद करने का आदेश जारी किया था। 14 जून को मंडी समिति के गेट पर कई किसानों के वाहनों की लाइन लग गई थी। गेहूं खरीद के नोडल एवं पीलीभीत के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी चंद्रभान सिंह ने मंडी गेट से ही कई वाहनों को वापस कर दिया था। जांच के बाद कुछ किसानों को मंडी गेट के अंदर प्रवेश देकर सेंटर का आवंटन भी हो गया था। मंगलवार को अंतिम दिन क्रय केंद्र इंचार्ज किसानों को रोजाना खरीदा और क्रय केंद्र का लक्ष्य पूरा होने का हवाला देते हुए खरीद से हाथ खींचते रहे। इसके चलते किसानों को काफी परेशानी हुई। किसान अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे। गेहूं की खरीद न हो पाते देख दे शाम को किसानों ने गेहूं अपने वाहनों में भरना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि सेंटर इंचार्जों ने पहले से ही रोजाना की खरीद के आंकड़े को पूरा कर लिया। मालूम हो कि शासन ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए खरीद की तिथि 22 जून तक बढ़ा दी है।