पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले आयोजन।
उन्नाव ।पब्लिक की लहर ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन शनिवार को हिलौली के गाँव हरदी में हुआ। इसमें लगभग 150 से अधिक पशुओं का उपचार किया गया। पशुओं के बीमारियों से बचाव व देखभाल की जानकारी हिलौली पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव ने दी। ठंड में मौसम को देखते हुए पशुओं की बेहतर देखरेख का सुझाव दिया गया।
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित पशु आरोग्य मेला शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवकंठ त्रिपाठी ने गो पूजा के साथ किया। शिवकंठ त्रिपाठी ने कहा कि की किसान की आय दो गुनी हो इसके लिए किसान के लिए पशु पालन सबसे सरल उपाय है। इससे किसान की आय दो गुनी हो जाती हैं। पशु अधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव ने मेले में आए पशुपालकों को जानवरों में होने वाली घातक बीमारियों जैसे खुरपका, मुंहपका, गला घोंटू, थनैली आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व को बताया। पशुओं में इन बीमारियों के किसी भी लक्षण को देखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचने की सलाह दी। असोहा पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि मौसम के बदलने से पशुओं के लिए ठंड से समस्या हो रही है। पशुओं के नीचे पुआल डालकर पशुओं को सबसे पहले ठंड से बचाएं। पशुओं को किसी प्रकार की तकलीफ होने पर पशु चिकित्सक से संपर्क करें। पशु मेला शिविर में पशुओं के लिए कैल्शियम, कीटनाशक आदि दवाएं वितरित की गईं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजन दीक्षित,डॉ वेद प्रकाश रॉय,सर्वेस सिंह,बिंदा प्रसाद यादव व हनुमान,राजकुमार सिंह, बद्री प्रसाद, हरीश कुमार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।