उत्तर प्रदेश
नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यो को ग्राम प्रधान ने दिलाई सपथ।
गोला खीरी।
दिनाँक 18/6/201को जिला लखीमपुर खीरी ब्लाँक कुम्भी गोला की ग्राम पंचायत बांसगांव मे नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यो की सापत ग्रहण आनलाईन कराई गई।
मालूम हो कि ब्लॉक कुम्भी के प्रथमिक विद्यालय बासगांव मे ग्राम प्रधान सोमनाथ मिश्रा की अगुवाई मे नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य को सपथ ग्रहण कराया गया, इस दौरान ग्राम प्रधान ने सभी सदस्य को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई गई। जिसमे ग्राम पंचायत सदस्य पकज राज,सन्तोष गौतम,राजपाल यादव, सोबरन राज, सुमन देबी, ममता गौतम, पवन सिंह यादव, सुशील कुमार, रीता देवी, सुमन यादव, सहित तमाम ग्रामसभा बासी मौजूद रहे।