नवागत डीएसपी बीनू सिंह ने सम्भाली सफीपुर सर्कल की कमान
सफीपुर, उन्नाव,3मार्च।जनपद लखनऊ से उन्नाव स्थानांतरण हो आई नवागत डीएसपी बीनू सिंह विगत दिवस बतौर सीओ सफीपुर की कमान संभाल ली।कमान सम्भालते ही बीनू सिंह अपने कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सम्बंधित विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कार्यालय में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।हर वर्ग जाति के पीड़ित समय पर न्याय दिलाने हम सबका कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से करे ,।इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी सफीपुर बीनू सिंह प्रभारी निरीक्षक सफीपुर के साथ क्षेत्र के अंतर्गत कई गावो का भृमण किया और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की भी अपील किया।उन्होंने कहा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्यासी चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करे।चुनाव आयोग के नियमो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।बताते चले उन्नाव से पूर्व लखनऊ में अपने तैनाती के दौरान डीएसपी बीनू सिंह ने कई अच्छे गुड वर्क के साथ जनता को समय पर न्याय दिलाने का करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।उत्तर प्रदेश सरकार अब उनको जनपद उन्नाव बतौर डीएसपी भेजकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।