धमकी से परेशान युवक ने फाँसी लगा कर की जीवन लीला समाप्त
पब्लिक की लहर संवादाता अचलगंज
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेथर निवासी सुरेश कुमार शुक्ला48 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने धमकियों से परेशान होकर बीती रात घर मे फाँसी लगा ली ।
आत्महत्या से पहले म्रतक ने 2 पन्नो का सुसाइड नोट लिखा
म्रतक ने मकान बनाने के लिए एक प्लाट भूमि गाटा न.1935 में लिया था शिवकुमार शुक्ला पुत्र दुर्गा प्रसाद से लिया था तभी से विनोद कुमार व प्रमोद कुमार उसे धमकी दे रहे थे कि तुमको मकान में रहने नही देंगे जिस दिन मकान में रहने आओगे उसी दिन तुम्हे और तुम्हारी बेटी को घर से उठा लेंगेऔर अगर किसी से बात कही तो तुमको और तुम्हारी बिटिया का वो हाल करेंगे जो तुम देख नही पाओगे ।
म्रतक से विनोद व प्रमोद जहाँ भी मिलते थे उसे वही धमकी देते थे कि तुम जिला छोड़ के चले जाओ
विनोद व प्रमोद का मामला पहले से कोर्ट में चल रहा है
म्रतक ने नोट में लिखा कि उसके मरने की वजह विनोद व प्रमोद होंगे । परिवार की जिम्मेदारी अब प्रशासन करे। म्रतक के 2 लडकिया और एक लड़का है।
प्रशासन ने म्रतक सुरेश शुक्ला की पुत्री की तहरीर पर आरोपी विनोद ,प्रमोद के खिलाफ धारा306 का मुकदमा दर्ज कर लिया है