उत्तर प्रदेश
धनाराघाट में मौनी अमावस्या मेला पर पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते दोनों ओर से आवागमन बंद हो गया । इससे श्रद्धालुओं और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी । तमाम लोग दूसरी जगह से नौकाघाट की जरिए आवागमन किया है।
ट्रांस क्षेत्र के धनाराघाट पर गुरुवार को मौनी अमावस्या का मेला लगा। इस दौरान हजारा पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते दोनों ओर से आवागमन बाधित हो गया । इस दौरान पूरनपुर कबीरगंज और खजुरिया रूट की बसें घाट पर खड़ी करा दी गई । इतना ही नहीं दुपहिया वाहन को पैंटून पुल से निकलने पर रोक लगा दी गई । इससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं का वाहन रोक दिया गया । जरूरतमंद चार पहिया वाहन संचालक खड़े रहे । कुछ लोग वहां से वापस लौट कर खुटार, मैलानी, पलिया होकर घर पहुंचे हैं । मोटर साइकिल संचालक राहुलनगर घाट और कबीरगंज नौकाघाट से पार हुएं है । पुलिस की लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में रोष व्याप्त रहा । क्योंकि नौकाघाट पर अधिक भीड़ होने से काफी समय तक इंतजार करना पड़ा