दो साल का भारतीय बच्चा तक्ष जैन पूरी तरह सही साबित कर रहा है. कैंसर मरीजों के लिए अपने बाल दान करने वाला वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है.
परहित सरिस धरम नहीं भाई’, इस कहावत को दो साल का भारतीय बच्चा तक्ष जैन पूरी तरह सही साबित कर रहा है. कैंसर मरीजों के लिए अपने बाल दान करने वाला वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, समूचे संयुक्त अरब अमीरात में स्टूडेंट्स ने कैंसर के मरीजों के लिए हेयर डोनेशन का कैम्पेन चला रखा है. तक्ष की यह पहल उसी अभियान का ही एक हिस्सा है.तक्ष जैन मूलत: राजस्थान के कोटा का रहने वाला है. तक्ष की मां नेहा जैन ने बताया कि वह अपने बाल बड़े कर रहा है ताकि बालों की अच्छी-खासी लंबाई हो जाने के बाद उसे दान किया जा सके. गल्फ न्यूज ने नेहा जैन के हवाले से लिखा है कि मेरी आठ साल की बेटी मिशिका ने भी नवंबर, 2019 में अपने बाल दान कर दिए थे. उसके भी स्कूल में एक ऐसा ही अभियान चलाया गया था और वह अपने बाल दान करना चाहती थी. वह इस बारे में घर पर हमलोगों से बात भी किया करती थी.