दहेज में नहीं मिली कार तो छह माह की गर्भवती की गला दबाकर कर दी हत्या
मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भावनपुर थाना क्षेत्र के नगला साहू गावं निवासी छह माह की गर्भवती की दहेज में कार नहीं मिलने पर हत्या कर दी। घटना के बाद पति और अन्य स्वजन फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने पति सास-ससुर व अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।
थाना लिसाड़ी गेट निवासी अंजुम पुत्री बाबू चौधरी का एक साल पूर्व गांव नंगला साहू निवासी राशिद के साथ निकाह हुआ था। आरोप है कि ससुराल वालों ने राशिद को बैंक मैनेजर बताया था। निकाह के कुछ दिन बाद से ही राशिद व स्वजन दहेज की मांग करने लगे थे। दहेज के लिए युवक महिला को प्रड़ताडि़त करता था। महिला के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला को युवक मारता पीटता भी था। कहा कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर रविवार देर रात छह माह की गर्भवती को ससुरालियों ने जान से मार दिया।
पुलिस ने बताया कि अभी हत्या कैसे हुई है यह पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद भी हत्या के मामले की जानकारी हो पाएगी। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपितों की भी तलाश जारी है। जान पहचान वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अभी घटना स्थल की भी जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही सुबूत भी जुटा रही है।