उत्तर प्रदेश
दहेज के लिए गरीब महिला की ससुरालियों ने कर दी हत्या, पति सहित सात के ऊपर मुकदमा दर्ज
पूरनपुर पीलीभीत
दहेज के लिए गरीब महिला की हत्या थाना माधोटांडा
दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने महिला की हत्या कर दी जानकारी लगते ही मायके पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस ने मामले में पति सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है घटना के बाद सभी आरोपी फरार है थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव महुआ गुंडे निवासी कन्हैयालाल ने अपनी पुत्री सुधा देवी की शादी 3 साल पहले माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव धरमगदपुर, निवासी करतार सिंह के साथ की थी शादी में समिति के अनुसार काफी दहेज दिया था कुछ दिन तक मामला ठीक ठाक चलता रहा उसके बाद ससुरालियों ने महिला पर ₹200000 मायके से लाने के दबाव बनाना शुरू कर दिया महिला ने दहेज लाने से मना कर दिया आरोप है कि इस पर ससुरालियों ने महिला के साथ आए दिन मारपीट कर प्राचीन करना शुरू कर दिया 9 फरवरी को महिला ने मायके में रुपए मांगे की सूचना दी महिला का भाई रामदेव बहन के घर पहुंचा तो उसने बहन क्यों सबवे पर पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए जानकारी अपने परिजनों को दी रोते भी खेलते परिजनों भी महिला की ससुराल पहुंचे और दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया मामले की सूचना पुलिस को दी गई इस प्रकार सेवक रघुवंशी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस ने महिला के पिता कन्हैयालाल की ओर से बुधवार को पति करतार सिंह चौधरी राजाराम बिहारीलाल राजपाल राजपाल की पत्नी शिवलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
मामले में सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा रामसेवक रघुवंशी स्पेक्टर माधोटांडा
घटना मायके वालों ने लगाया है जिनमें ₹200000 मांगने का आरोप माधोटांडा पुलिस ने पति सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज