दलित बालक के साथ कुकर्म का मामला कोतवाली पहुंचा,
रत्नम चौरसिया संवाददाता तहसील पुरवा पुरवा-उन्नाव: पब्लिक की लहर।- कस्बा निवासी दलित बालक के साथ कुकर्म करने का मामला संज्ञान में आने के बाद पीड़ित बालक की मां ने कोतवाली पुलिस को शिकायतीपत्र देकर आरोपी युवकों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब एक दलित महिला ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायतीपत्र में अपने नाबालिग पुत्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का गम्भीर आरोप लगाते हुए कस्बे के ही दो युवकों को नामजद किया। कस्बा स्थित शीतलगंज निवासिनी एक गरीब व दलित महिला ने बताया कि बीते २७ मार्च की दोपहर मेरे १२ वर्षीय पुत्र को बहला फुसलाकर आदित्य पुत्र रवी निवासी मोहल्ला शीतलगंज पुरवा एवं शिवा पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला पश्चिम टोला कस्बा पुरवा जंगल की ओर लिवा ले गये। वहां उसके साथ दोनों युवकों ने अप्राकृतिक यौन शोषण किया। साथ ही किसी को भी घटना के बाबत बताने पर जान से मार देने की धमकी दी। लगभग एक सप्ताह बाद जब उनके बेटे को शौच क्रिया में तकलीफ बढ़ गई तो उसने घटना की पूरी जानकारी दी। पीड़ित की मां ने बताया कि घटना के संबंध में मंगलवार को ही कोतवाली पुलिस को शिकायतीपत्र देकर विधिक कार्यवाही की मांग की है।