दबंग विधायक के अवैध अस्पताल पर चला बाबा का बुलडोजर
ब्यूरो चीफ
यूपी मे बाबा की सरकार बनने के बाद अवैध संपतियों पर बाबा के बुलडोजर की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी के चलते आज शाहजहांपुर मे तिलहर से पूर्व विधायक व सपा प्रत्यासी रोशन लाल वर्मा के निगोही थाने के सामने बने अवैध साँई हॉस्पिटल पर बाबा का बुलडोजर चला और अबैध निर्माण को ढहाया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियो के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
दरअसल आप को बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी और उनके साथ भाजपा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक व तिलहर विधानसभा से सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा की सरकारी जमीन पर बनी अवैध बिल्डिंग की शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की थी जिसके बाद एसडीएम सहित कई अधिकारियों ने मामले की जाँच की।
जिसमे सरकारी जमीन पर अबैध निर्माण पाया गया जिस के बाद आज भारी पुलिस फोर्स और अधिकारियों की मौजूदगी मे अबैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। आप को बता दे कि रोशन लाल वर्मा अपनी दबंगई के चलते आये दिन सुर्खियों मे रहते है। फिलहाल रोशन लाल वर्मा के अवैध अस्पताल पर हुई कार्यवाही आज निगोही में चर्चा का विषय बनी हई है।