Flash Newsउत्तर प्रदेशपीलीभीत
तीन माह बाद रिटायर्ड महिला प्रवक्ता की कब्र खोदकर पोस्टमार्टम को भेजा शव, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
पूरनपुर,पीलीभीत। रिटायर्ड महिला प्रवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में तीन माह पूर्व हुई मौत के मामले में छोटी बेटी द्वारा चार लोगों पर हत्या कर देने के लगाए गए आरोप पर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार एक माह पूर्व चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में ली गई अनुमति के अनुसार रिटायर्ड प्रवक्ता का शव पोस्टमार्टम हेतु तीन माह माह बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया। इसको लेकर गांव के वासियों में नाराजगी देखने को मिली। पुलिस ने रिटायर्ड प्रवक्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कलां की रहने वाली रिटायर्ड महिला प्रवक्ता नईमा खान की गत 29 नवंबर 2020 को मौत हो गई थी। मृतका की पुत्री तहमीना खान ने मीठा जहर देकर मां की हत्या किये जाने का चार लोगों पर आरोप लगाया था। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने गत 31 जनवरी को पुलिस ने गांव के ही शादाब, रुबीना, सईद और याकूब के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मृतका की छोटी पुत्री तहमीना खान का आरोप है बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसकी माँ का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। कुछ दिन पहले प्रवक्ता का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई थी। जिस पर बीते दिन तहसीलदार विवेक मिश्रा की मौजूदगी में क्राइम स्पेक्टर हरिशंकर, उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने महिला का शव कब्र से निकलवाया। इसकी भनक लगने पर गांव सहित आस-पास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कब्र से शव निकालने का विरोध किया। ग्रामीणों के अनुसार महिला वृद्ध होने के साथ लंबी बीमारी के चलते अपनी मौत से मरी है और परिवार के सदस्य द्वारा संपत्ति के लालच में आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। क्राइम इंस्पेक्टर हरिशंकर ने बताया मृतका का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मृत्यु के हत्या संबंधित कारण स्पष्ट होने पर हत्या आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।