डबल इंजन की सरकार,डबल राशन का उपहार,
डबल कटौती का काला कारोबार लखीमपुर खीरी।तहसील क्षेत्र में शासन से मिलने वाला खाद्यान्न में घोटाला व घटतौली थमने का नाम नही ले रही है।आखिर ऐसा क्या खेल है कि जिम्मेदार व उच्च प्रशासनिक अधिकारीगण इस गोरखधन्धे में शामिल लोगों पर कार्यवाही करने को मजबूर रहते हैं।जबकि शासन से तहसील परिसर व ब्लाक मुख्यालयो में लगे बोर्ड पर लिखा स्लोगन (डबल इंजन की सरकार, डबल राशन का उपहार)लगवाकर वाहवाही लूटने में शामिल हैं और यहां तो डबल कटौती का कारोबार करने का अनुसरण किया जाता है।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के लिये महात्वाकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार रूपी दीमक ने अपना बसेरा बना रखा है।इसकी बानगी सोमवार को धौरहरा तहसील पहुंचे ब्लाक ईसानगर के ग्राम पंचायत ओझापुरवा के कुल 19 ग्रामीणों संन्तराम,राममनोहर,चेतराम,विनीता,कुसुमा,मीनादेवी,मुन्नीदेवी,संगीता आदि महिला+पुरुषों ने एस,डी,एम धौरहरा को शिकायती पत्र देकर बताया कि हमारे गांव के राशन डीलर शिवनाथ काफी समय से अन्त्योदय कार्ड पर 28-30 किलो व पात्र गृहस्थी कार्ड पर 4 किलो राशन देते हैं और घर पर कम निकलता है।इस पर उपजिलाधिकारी ने जांच करने की बात कही।
इस सम्बन्ध मे एस,डी,एम,धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुझे शिकायती पत्र मिला है ।जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
—————————————
शासन से गरीबों के कल्याण/उत्थान के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के दम से ही पुनः भा,ज,पा,सरकार सत्ता में आई है।नव नियुक्त भा,ज,पा, विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी भी अपने चुनावी संकल्प पत्र में नं0 1 पर केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पात्रों को पूरा हक दिलाने की बात कही थी।मगर यहां के जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने अपने दम पर इस योजना के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने को प्रयास रत है।