ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा देवमई स्थित सागौली के बैंक मैनेजर फील्ड ऑफिसर व कैशियर ने मिलकर दलित विकलांग के खाते से धोखाधड़ी व गबन कर लाखों रुपए निकालें।
उन्नाव ।पब्लिक की लहर । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा देवमई स्थित सागौली के बैंक मैनेजर फील्ड ऑफिसर व कैशियर ने मिलकर दलित विकलांग के खाते से धोखाधड़ी व गबन कर लाखों रुपए निकालें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा देवमई स्थित सगौली के मैनेजर कैशियर ,फील्ड ऑफिसर ने मिलकर सगौ ली गांव के रहने वाले दलित विकलांग राधा कृष्ण पुत्र बुद्धू लाल की एफ.डी नंबर 0511 खाता संख्या 30 52 43 346 व एफ डी नंबर 17 400 2,तथा खाता संख्या 3165873056 ,व एफ.डी.नंबर 174200खाता संख्या 3438548674तथा एफ.डी नंबर174262खाता संख्या351162171 व एफ. डी .नंबर174377खाता नंबर 3668065468 सहित कुल 5 एफडी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा देवमई स्थिति सगौली में करा रखी थी। राधा-कृष्ण दिनांक 8 अक्टूबर2018 को बैंक से 142000 का लोन खाता संख्या 370 94 49 542 से लिया था। उसके बाद उसने ब्याज सहित 1 लाख 44,हजार 90 रूपये 27 दिसंबर 2018 को जमा कर दिया जमा करने के बाद उनके द्वारा कोई लोन बैंक द्वारा नहीं लियागया । वही बैंक में जमा एफडी से बैंक मैनेजर व उनके कर्मचारियों ने मिलकर दिनांक 31 सितंबर 2019 को पहले 20000 उसके बाद 16000 वह दिनांक 4 सितंबर 2019 को 350000 तथा 12 अक्टूबर 2019 को ₹11000 कुल मिलाकर ₹397000 उस समय के मैनेजर राहुल दीक्षित फील्ड ऑफिसर आलोक पटेल वह कैसे प्रेम कुमार ने मिलकर धोखाधड़ी कर खाते से रुपए निकाल कर गबन कर लिया। इसकी जानकारी जब राधा कृष्ण ने अपनी एफ .डी.दिनांक 10फरवरी 2021 को
बैंक लेने गया तो पता चला कि उसके खाते से रुपयों की धोखाधड़ी व गबन किया गया है। जानकारी होने के बाद खाताधारक राधा कृष्ण ने मौरावां थाने में तहरीर दी ।कि मेरे साथ बैंक के मैनेजर राहुल दीक्षित कैसियर प्रेमकुमार फील्ड ऑफिसर पटेल ने धोखाधड़ी कर रूपों का गबन कर लिया है ।जिस पर मौरवां थाना द्वारा उक्त लोगों पर एफ आई आर नंबर 0068 तथा धारा 406, 419 ,420 में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रहीं हैं। वही सरैया के कृष्ण चन्द्र यादव ने बताया कि इसी बैंक मे मेरी के.सी.सी. चल रही है ।उसी से यही बैंक कर्मचारियों ने मिलीभगत कर मेरे खाते से 1,85000 एक लाख पच्चीस हजार रूपये निकल कर गबन कर लिया था। समय रहते बैंक के उच्चाधिकारी व बैंक के खाताधारक न सजग हुये तो अनपढ़ ,गरीब खाताधारकों की गाड़ी कमाई पर डाका डालते रहेंगे