उत्तर प्रदेशउन्नाव
ट्रक ने छात्रा को कुचला हुई दर्दनाक मौत
उन्नाव। ।सुमेरपुर पहाड़ी खेड़ा इंटर कॉलेज की छात्रा की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम जब छात्रा विद्यालय से पढाई कर वापस घर जा रही थी । तभी तेज रफ्तार से आ रहें ट्रक ने कुचल दिया। जिससे छात्रा मुन्नी देवी पुत्री गंगा विष्णु यादव की मौकेपर बहुत ही दर्दनाक मौत हो गई छात्रा स्कूल से वापस घर जा रही थी ।जिसका ट्रक नं ट्रक नंबर है UP35 AT7236 है वहां पर मौजूद सभी लोगों ने मौके से ट्रक को जाने नहीं दिया ।और को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।