उत्तर प्रदेश
सी ओ सिटी ने किया वार्षिक निरीक्षण… गंगाघाट

जिला क्राईम ब्यूरो भानू सिंह चन्देल पब्लिक की लहर सवांद उन्नाव पुलिस कप्तान के आदेशानुसार जनपद के क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार के द्वारा थाना गंगाघाट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौरव कुमार ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना , शस्त्रागार, भोजनालय , बैरक एवं थाना परिसर को चेक किया तथा अभिलेखों व शस्त्रों के उचित रख रखाव हेतु प्रभारी निरीक्षक गंगागाट अरविंद सिंगज को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। तत्पश्चात सी ओ सिटी के द्वारा महिला हेल्पडेस्क एवं आगन्तुक कक्ष का भी निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाली महिला आगन्तुकों/पीडि़ताओं की हरसंभव सहायता हेतु निर्देशित किया करते हुवे उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।