जिला मुख्यालय के रास्तों में फेरबदल किया गया
लखीमपुर खीरी। (सियाराम गौड़ )यातायात पार्किंग व्यवस्था/ डायवर्जन) दिनांक 06.04.2023 समय प्रातः 05.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक लखीमपुर में होने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव पदयात्रा के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 06.04.2023 को जनपद लखीमपुर में यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न पार्किंग/रुट डायर्वजन किया गया है। 1. सीतापुर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन ओयल स्थित बेहजम रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएगे किसी भी प्रकार के वाहन ओयल से एलआरपी की तरफ नहीं आएगें। 2. सीतापुर की तरफ से श्री हनुमान जन्मोत्सव पद यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन ओयल बेहजम रोड के बाई तरफ मैदान में पर्किंग की जाएगी।3. पलिया भीरा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हे सीतापुर लखनऊ जाना है वह वाहन या तो बाईपास होते हुए छाऊछ बेहजम रोड होकर जाएंगे अथवा महेवागंज से शारदानगर ढकेरवा धौरहरा सिसैया लहरपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
4. सैधरी बाई से शहर की तरफ मेला मैदान की बसों को छोडकर बड़े वाहन नहीं आएगें।5. खीरी एवं राजापुर की तरफ से कोई भी वाहन एलआरपी की तरफ नहीं आएगें। 6. छाऊछ की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन एलआरपी की तरफ नहीं आएगें। 7. बहराइच की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें पीलीभीत शाहजहांपुर बरेली की तरफ जाना है सभी वाहन सिसैया धौराहरा ढकेरवा निघासन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
8. गुरुनानक नहर पुलिया से एलआरपी तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे।
9. एलआरपी से ओयल के मध्य दो पहिया चार पहिया या अन्य बड़े वाहन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेंगे।
10. गोला की तरफ से आने वाले बड़े वाहन मनकापुर से डायवर्जन होकरसिकंदराबाद होते हुए बेहजम रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे।